हिन्‍दी दिवस पर राष्‍ट्रीय हिन्‍दी भाषा सम्‍मान अलंकरण समारोह एवं कवि सम्‍मेलन

0
38

भोपाल
हिन्‍दी दिवस के अवसर पर संस्‍कृति विभाग द्वारा राष्‍ट्रीय हिन्‍दी भाषा सम्‍मान अलंकरण समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्‍मेलन का आयोजन 14 सितम्‍बर, 2024 शनिवार को रवीन्‍द्र भवन स्थित अंजनी सभागार में दोपहर 12:30 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर हिन्‍दी भाषा के साहित्य सृजन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए देश और दुनिया के प्रतिष्ठित लेखकों का सम्‍मान किया जाएगा।

संचालक संस्‍कृति श्री एन.पी. नामदेव ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम में राष्‍ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सम्‍मान 2022 डिजिटल इंडिया भाषिनी संस्‍थान, नई दिल्‍ली को और 2023 का श्री अमकेश्‍वर मिश्रा, भोपाल को प्रदान किया जाएगा। राष्‍ट्रीय निर्मल वर्मा सम्‍मान 2022 का डॉ.हंसा दीप, टोरंटो (कनाडा) एवं 2023 का डॉ. अनुराग शर्मा, पेंसिलवेनिया (अमेरिका) को, राष्‍ट्रीय फादर कामिल बुल्‍के सम्‍मान 2022 सुश्री अतिला कोतलावल, श्रीलंका एवं 2023 का सुश्री दागमार मारकोवा, चेक गणराज्‍य को, राष्‍ट्रीय गुणाकर मुले सम्‍मान 2022 डॉ.कृष्‍ण कुमार मिश्र, मुम्‍बई एवं 2023 का श्री देवेन्‍द्र मेवाड़ी, नई दिल्‍ली को, राष्‍ट्रीय हिन्‍दी सेवा सम्‍मान 2022 डॉ. दामोदर खड़से, पुणे एवं 2023 का डॉ. मनमोहन सहगल, पटियाला को प्रदान किया जाएगा।

अलंकरण समारोह के बाद अखिल भारतीय कवि सम्‍मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के सुविख्‍यात कविगण अपनी-अपनी कविताओं का पाठ करेंगे। कविगणों में डॉ. राहुल अवस्‍थी-बरेली, श्री आशीष अनल-लखीमपुर खीरी, सुश्री अनु सपन-भोपाल, श्री सुदीप भोला-जबलपुर, श्री अमन अक्षर-इन्‍दौर, सुश्री श्‍वेता सिंह-बड़ोदरा, सुश्री मनु वैशाली-नई दिल्‍ली, सुश्री श्रृद्धा शौर्य-नागपुर और श्री रामकिशोर उपाध्‍याय-ग्‍वालियर सम्मिलित हैं। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्‍क रहेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here