अमन और शांति के लिए संभाग में पुलिस मुस्तैद रहे :अनुराग शर्मा

0
26

अमन और शांति के लिए संभाग में पुलिस मुस्तैद रहे :अनुराग शर्मा

संभाग के सभी जिलों के थाना प्रभारी से अनुराग शर्मा की हुई बैठक संपन्न

अनूपपुर /शहडोल

गणेशोत्सव एवं ईद मिलादुन्नवी पर्व के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज  शहडोल पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग शर्मा,पुलिस उपमहानिरीक्षक सुश्री सविता सोहाने,कलेक्टर श्री केदार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक ने किया। जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल एवं पुलिस वाहन शामिल रहे।

फ्लैग मार्च

उक्त फ्लैग मार्च परमठ से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य चौराहों सिंधी बाजार, पुराना गांधी चौक, इंदिरा चौक आदि स्थानों से होते हुए नया गांधी चौक पर समाप्त हुआ।

पुलिस रहे मुस्ताक

फ्लैग मार्च का का मुख्य उद्देश्य, भयमुक्त वातावरण, आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा करना था। फ्लैग मार्च के दौरान जनमानस से शांतिपूर्ण एवं सौहार्द ढंग से उत्साहपूर्वक भयमुक्त होकर आगामी त्यौहार मनाने की अपील की गई। साथ ही इसके माध्यम से शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने वाले आपराधिक असमाजिक तत्वों को कड़ाईपूर्वक चेतावनी दी गई। उक्त फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री अभिषेक दीवान, उप पु अ. राघवेन्द्र द्विवेदी, मुकेश दीक्षित, विकास पाण्डेय, रक्षित निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह कुशवाह,थाना प्रभारी कोतवाली,सोहागपुर एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।

अनूपपुर में हुई बैठक

अनूपपुर /जिले में पुलिस महानिरीक्षक अनुराग शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोतीउर रहमान की उपस्थिति में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई! इस बैठक में आगामी पर्व को देखते हुए शांतिपूर्ण पर्व मनाने के संदेश जारी किए साथी पत्रकारों ने भी कई मुद्दों पर चर्चाएं की और अपने विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया !जिस पर शीघ्र अमल करने की बात कही गई?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here