आम आदमी पार्टी के नए पदाधिकारियों का सम्मान हकीम अब्दुल मजीद बोले – 5 महीना काफी है अम्बिकापुर विधानसभा जीतने के लिए।

0
497

अंबिकापुर:– आम आदमी पार्टी कार्यालय में मंगलवार को आम आदमी पार्टी की नवगठित कार्यकारिणी का स्वागत सम्मान आयोजित किया गया। आप आदमी की नवीन कार्यकारिणी के सम्मान समारोह के अवसर पर अम्बिकापुर ब्लॉक अध्यक्ष हकीम अब्दुल मजीद जी अन्य नवीन कार्यकारिणी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा हाल ही में घोषित की गई नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम के दौरान नवीन कार्यकारिणी पदाधिकारियों सहित सम्मान समारोह में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने आगामी माह में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाकर समस्त कार्यकर्ता पार्टी की मजबूती के लिए अभी से कार्य योजना बनाने में जुट जाने का आह्वान किया।

आयोजित समारोह में हकीम अब्दुल मजीद ने शिरकत करते हुए कहा हम निश्चित तौर पर अम्बिकापुर विधानसभा में बारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे सरकार बदलने के लिए 5 महीना ही काफी है आप देख सकते है दिल्ली में संगठन नहीं था, यहां तक कि वहां बूथ में बैठने वाले भी नहीं थे, लेकिन दिल्ली में सरकार बनी। पंजाब में भी सरकार बनी। गुजराज में लोग कहते थे जीरो सीट, जमानत जब्त होगी, लेकिन रिजल्ट सबके सामने है। इस कार्यक्रम लोकसभा अध्यक्ष मनोज दुबे, जिला अध्यक्ष राजेंद्र बहादुर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।