स्कूटी सवार मां-बेटियों को बदमाशों ने टक्कर मारकर लूटा, एक की मौत

0
18

अंबिकापुर

प्रदेश के सरहदी जिले सरगुजा से लूट का बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें कार सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार मां-बेटियों को टक्कर मारकर गिरा दिया, जिसके बाद उनके गहने, मोबाइल और पर्स लेकर फरार हो गए. घटना में मां की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, स्कूटी में सवार होकर मां और उनकी दो बेटियां अंबिकापुर से दरिमा थाना क्षेत्र के छिंदकालो जा रही थीं. दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम करजी नहर पुलिया के पास कार सवार युवकों ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों पड़े. इसके बाद कार से उतरे युवकों ने महिलाओं के मोबाइल, गहने और पर्स लेकर फरार हो गए.

घटना के बाद घायल मां को लेकर बेटियां किसी तरह से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची, जहां जांच उपरांत डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इस घटना ने एक बार फिर शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here