45 से 50 रुपए बोरी तक दाम घटकर पुरानी दरों पर आ गए सीमेंट के दाम

0
20

रायपुर

छत्तीसगढ़ के लोगों को यदि कोई परेशानी हुई तो एक बुलंद आवाज तत्काल में रायपुर से दिल्ली तक पहुंचाने वाले शख्सियत बृजमोहन अग्रवाल अब सांसद है,बता दे कि पिछले दिनों सीमेंट कंपनियों ने एक कर्टल बनाकर 50 रुपए बोरी दाम बढ़ा दिए जिससे 260 रुपए की औसत कीमत 310 रुपए प्रति बोरी पहुंच गई थी। लोग परेशान होने लगे और अपनी बात सांसद तक पहुंचायी।

अग्रवाल ने मुख्यमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री और प्रतिस्पर्धा आयोग को पत्र लिखा और तुरंत दाम घटाने की मांग रखी। उन्होने पत्र में इस बात का जिक्र किया कि न केवल आम आदमी को परेशानी हो रही है बल्कि राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर चल रहे कामों पर भी असर होगा। फिर क्या था यहां से वहां तक बात पहुंची और अब पुन: 45 से 50 रुपए बोरी तक दाम घटकर पुरानी दरों पर आ गए। लोगों ने फिर कहा बृजमोहन है तो भरोसा है..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here