वजन त्यौहार: आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण स्तर का आकलन जारी

0
20

वजन त्यौहार: आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण स्तर का आकलन जारी

माताओं और पालकों को दी जा रही है पोषण आहार की जानकारी

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
प्रदेश में राष्ट्रीय पोषण माह महाअभियान के अंतर्गत वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के पोषण स्तर का लगातार आकलन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत, जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में 0 से 6 साल तक के बच्चों के पोषण स्तर का आकलन किया जाता है।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में, बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने और कुपोषण से होने वाले नुकसान के बारे में गर्भवती माताओं और पालकों को जागरूक किया जा रहा है। केन्द्रों में बच्चों के वजन त्यौहार मनाने, सही पोषण, देश रोशन, और "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही, पौष्टिक आहार की जानकारी देते हुए माताओं को बच्चों के भोजन में हरी सब्जियां, चावल, दाल, और रोटी को शामिल करने की सलाह दी जा रही है। पोषण के विभिन्न स्रोतों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here