सुप्रीम कोर्ट पंहुचा तिरुपति लड्डू का मामला, धार्मिक अधिकार की रक्षा की गुहार, YSR कांग्रेस भी पहुंची HC

0
10

नई दिल्ली
प्रसिद्ध तिरुपति के लड्डू बनाने में कथित तौर पर जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किए जाने का मामला अब सुप्रीमकोर्ट पहुंच गया है। याचिकाकर्ता के वकील ने आरोप लगाया कि यह मामला मौलिक हिंदू धार्मिक रीति रिवाजों का उल्लंघन करता है और ऐसे करोड़ों भक्तों की आस्था को चोट पहुंचाता है जो प्रसाद को प्रसाद की तरफ पवित्र मानते हैं। याचिकाकर्ता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रसाद के लड्डूओं में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल हो रहा था, इससे साफ है कि मंदिर प्रशासन का इसमें दोष हैं। यह पूरा मामला आंन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बुधवार को दिए उस बयान के बाद शुरु हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वाईएसआर कांग्रेस की पिछली सरकार के समय में तिरूपति में दिए जाने वाले प्रसाद के लड्डूओं में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल होता है। राज्य सरकार ने गुजरात की एक लैब की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि लड्डूओं को बनाने में इस्तेमाल होने वाले घी में बीफ और मछली का तेल और सुअर की चर्बी के अंश मिले हैं।

वाईएसआर कांग्रेस आंध्र हाइकोर्ट पहुंची
चंद्रबाबू नायडू के लगाए आरोपो को लेकर वाईएसआर कांग्रेस शुक्रवार को आंध्र प्रदेश हाइकोर्ट पहुंची। पार्टी ने कोर्ट से टीडीपी के तिरूपति के लड़्डूओं में चर्बी वाले आरोपो पर निगरानी रखने के लिए कहा। पार्टी के वकील ने माननीय कोर्ट से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री ने जो आरोप लगाए है वह बहुत ही गंभीर है। इसलिए कोई मौजूदा न्यायाधीश या फिर हाईकोर्ट द्वारा कोई नियुक्त समिति इन दावों की जांच करे। इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि बुधवार तक एक जनहित याचिका दायर कीजिए जिसके बाद कोर्ट इस पर सुनवाई करेगा।

कांग्रेस बोली- अगर दावे झूठे हुए तो लोग माफ नहीं करेंगे
चंद्रबाबू नायडू के लगाए आरोपों पर कांग्रेस ने कहा कि अगर दावे गलत या प्रेरित निकले तो लाखों हिंदू श्रद्धालु उनकी आस्था से खिलवाड़ करने वालों को माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर बेअदबी के दावे सही हैं तो इसकी जांच होनी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक्स पर कहा कि अगर अगर तिरूपति लड्डू के अपमान के दावे सही हैं, तो निश्चित रूप से, एक पूर्ण जांच करके दोषियों की पहचान की जानी चाहिए और सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए लेकिन अगर दावे ग़लत या प्रेरित हैं तो तिरूपति के लाखों भक्त अपनी आस्था से खिलवाड़ करने वालों को माफ़ नहीं करेंगे। लेकिन तब तक यह मामला चुनावी मौसम में ध्रवीकरण के हवा में उड़ने देना भाजपा के लिए सही है।

पवन कल्याण ने किया सनातन धर्म रक्षण बोर्ड की स्थापना का आह्वान
तिरूपति लड्डू विवाद के बीच आंद्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने 'सनातन धर्म रक्षण बोर्ड' स्थापित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आंध्र सरकार घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि तिरुपति बालाजी प्रसाद में जानवरों की चर्बी की मिलावट एक बड़ा मुद्दा है और हम सभी इससे बहुत परेशान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here