एपी ढिल्लों ने की अपने भारत दौरे की घोषणा

0
99

इंडो-कैनेडियन सिंगर एपी ढिल्लों जल्द ही भारत में अपना लाइव कॉन्सर्ट करने वाले हैं। उन्होंने अपने फैंस को ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर सुनाई और इंडिया टूर की अनाउंसमेंट की। अभी तक उन्होंने डेट्स का खुलासा नहीं किया है कि वो कब कॉन्सर्ट करेंगे। मालूम हो कि पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ भी देश के 8 शहरों में अपने कॉन्सर्ट करेंगे। इनके अलावा करण औजला भी दिसंबर में इंडिया में परफॉर्म करेंगे।
 
AP Dhillon अपने गाने 'ओल्ड मनी' को गाते हुए पानी में जेट स्की चला रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'जल्द ही टूर होगा… मैं अपने घर आ रहा हूं।' इस पोस्ट पर फैंस के अजब-गजब कॉमेंट्स भी आ रहे हैं, जो लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े हैं।

यूजर्स के अजब-गजब कॉमेंट्स

एक यूजर ने लिखा, 'मत आ भाई, लॉरेंस बैठा है इधर।' दूसरे ने कॉमेंट किया, 'बिश्नोई तुम्हें रिसीव करेगा।' कुछ कह रहे हैं कि अभी रुक जाएं, क्योंकि किसी के बोर्ड चल रहे हैं तो किसी को JEE का एग्जाम देना है। कई सारे लोग ये भी कह रहे हैं कि उनके पैसे खत्म हो गए हैं।

8 शहरों में होंगे दिलजीत के कॉन्सर्ट

मालूम हो कि दिलजीत दोसांझ ताबड़तोड़ 'दिल-लुमनाटी' कॉन्सर्ट करने वाले हैं। दिल्ली में 26 अक्टूबर को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में परफॉर्म करने के बाद वो हैदराबाद, लखनऊ, अहमदाबाद, पुणे, कोलकाता, बेंग्लुरु, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी में भी कॉन्सर्ट करेंगे।

करण औजला के भी लाइव कॉन्सर्ट

Karan Aujla की बात करें तो वो दिसंबर में इंडिया में अपनी परफॉर्मेंस देंगे। हालांकि, उनके कॉन्सर्ट को लेकर भी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। लेकिन फैंस उनके शोज के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here