भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती ने नेशनल हाईवे दुर्दशा को लेकर सौंपा ज्ञापन।

0
57

सूरजपुर:– जिले के नेशनल हाईवे जो अंबिकापुर से बैकुंठपुर मनेंद्रगढ़ कोरिया को जोड़ता है ,सड़क पर स्थित सूरजपुर जिले में अत्यंत खराब है जो की जिले के सिलफिली से अंबिकापुर की ओर है ये सड़क लगातार  दुर्घटना को अंजाम दे रही है कई बार तो छोटे वाहन के राहगीर  भारी वाहनों के चपेट में आ  खड़े  हो रहे हैं । 

साथ हीआए दिन लोगों का चलना दूबर हो चुका है यदि किसी मरीज को अंबिकापुर के निकट अस्पताल में जाना हो तो कई बार स्थितियां ऐसी निर्मित हो चुकी हैं कि उसे मरीज का अस्पताल तक पहुंच पाना मुश्किल है ऐसी स्थिति में क्षेत्रवासी और इस सड़क के रात्रियों का आवागमन  सुचारू रूप से नही हो पा रहा है। जो कि जनमानस के लिए चिंता का विषय है। श्री भारती ने सड़क की दुर्दशा को अवगत कराते हुए क्षेत्र की जनता का समस्या का समाधान हो सके इस मामले को लेकर सूरजपुर के जिला कलेक्टर से रोहित व्यास जी से निवेदन किया है इस सम्बंधित विभाग को दिशा निर्देश कराते हुए इस जानलेवा सड़क की स्थिति में सुधार की जाए।