पंचायत प्रकाशन: उदयपुर- सरगुजा ( छ. ग.)
पंचायत प्रकाशन न्यूज़…..
पंचायत प्रकाशन न्यूज़ :उदयपुर-: सरगुजा जिले उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैगा पारा में दिनांक 20 ऑक्टूबर o24को पैसा मांगने को लेकर पिता पुत्र में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि पुत्र ने पिता को फाइट से इतना मारा कि नाक और मुंह से खून निकलना चालू हो गया पड़ोसियों के बीच बचाव से घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया।
मामला सुबह 10बजे का है प्रार्थी कलमसाय राजवाड़े (टूरु)पिता रामगढ़िया राजवाड़े उम्र 55 वर्ष जाति रजवार निवासी बैगा पारा उदयपुर निवासी अपने घर पर था इसी बीच कलमसाय का पुत्र देवा राजवाड़े घर पर पहुंचा तथा अपने पिता से पैसा (जमीन बेचने का) मांगने लगा पैसा नहीं देने पर नाराज होकर पिता को गंदी गंदी गाली गलौज करने लगा तथा जान से मारने का धमकी भी देने लगा इसी बीच उसके पिता ने पैसा नहीं मिल पाया है कहने लगा तथा विरोध किया तो पुत्र ने अपने पिता को हाथ मुक्का से नाक एवं चेहरा के पास इतना मारा की नाक और मुंह फूट गया जिसे चोट लगा तो पड़ोसियों ने बीच बचाव किया तथा उसे अस्पताल पहुंचाया प्राथमिक उपचार के लिए पुत्र देवा के खिलाफ उदयपुर थाना पहुंचकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया जिसमें पुलिस ने पुत्र के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023 के अनुसार धारा 115,296,351 के तहत मामला दर्ज कर लिया है प्रार्थी काअच्छे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में सीटी स्कैन एवं एमआरआई हेतु भेजा गया है।