एक हप्ते तक घर के बाथरूम बंधक बनाकर दुष्कर्म…. बाप और बेटे गिरी प्तार

0
170
munaadi news image

November 19, 2024

पंचायत प्रकाशन न्यूज़✍️✍️✍️ :बालोद छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दरअसल,  एक सप्ताह तक बंधक बनाकर 19 वर्षीय युवती को घर के बाथरूम में दुष्कर्म किया गया। इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी जीशान खान को बिलासपुर और अब्दुल सलीम खान को अर्जुन्दा से गिरफ्तार किया। इसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड में भेजा गया। पुलिस के अनुसार युवती ने अपने बयान में बताया है कि जीशान और उनके पिता अब्दुल सलीम दोनों ने दुष्कर्म किया है।दुष्कर्म का प्रयास करने वाला युवक और मारपीट करने वाली मुख्य आरोपी की मां अभी फरार है।  

जानकारी के अनुसार 5 नवंबर को मोबाइल में कॉल कर जीशान खान ने शादी करने की बात कही। जब युवती ने मना किया तो मर जाऊंगा और तुम्हारी फैमिली और तुझे मार दूंगा ऐसी धमकी दी। 6 नवंबर को जीशान मुझे दुर्ग के एक मंदिर ले गया, जहां शादी की। वहां से घर फिर ढाबा में ले गया। वहां जीशान के दोस्त ने गलत काम करने का प्रयास किया।  इस दौरान उनके दोस्त को चप्पल से मारी थी। 7 नवंबर को जीशान अपने घर में लाया और बाथरूम के पास परदा लगाकर मुझे अंधरे में रखा। रात में जीशान व उसके पिता ने गलत काम किया। 8 और 9 नवंबर को भी दोनों ने गलत काम किया। जीशान और उसके माता-पिता तीनों भोजन में कुछ मिलाकर देते थे, जिसे खाने के बाद चक्कर आता था।इस दौरान जान से मारने का भी प्रयास तीनों ने किया था। मोबाइल से किसी से भी बातचीत करने नहीं देते थे। 15 नवंबर को सभी घर से बाहर थे, तब काम करने वाली महिला के मोबाइल से पापा को कॉल कर घटना के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद घर से निकलकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। टीआई का कहना है कि विहिप कार्यकर्ताओं के हंगामे के पहले ही पीड़िता के बयान के आधार पर रविवार को 4 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुके थे। मंगलवार को दो आरोपी को गिरफ्तार कर चुके हैं। दो की तलाश जारी है। जल्द गिरफ्तारी होगी।