ग्राम पंचायत लीम्हा में फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें विजेता रही भदवाही

0
38

पंचायत प्रकाशन न्यूज़ ✍️✍️✍️…

मुकेश कुमार सरगुजा

पंचायत प्रकाशन न्यूज़ :सरगुजा लखनपुर के ग्राम पंचायत लिम्हा में फुटबॉल फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ।। भदवाही की टीम ने इस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।।

प्राप्त जानकारी के अनुसार से सरपंच प्रतिनिधि जयसिंह कुरूम के द्वारा जानकारी दिया गया कुल 16 टीम फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल रहे सभी टीमों ने काफी प्रयास एवं अच्छा प्रदर्शन किया था ।।
फाइनल मुकाबला भदवाही और जोबगा के बीच हुआ था।।जिसको भदवाही के फुटबॉल टीम ने फाइनल मुकाबला अपने नाम किया
साथ ही जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रथम पुरस्कार 15000रुपए
दूसरा पुरस्कार₹7000 देकर सम्मानित एवं खेल को आगे स्तर तक ले जाने में सहयोग एवं खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।।।
साथ ही
अपने ग्राम पंचायत का नाम रोशन किए साथ-साथ खेल जगत में आने वाले बच्चों के लिए एक बहुत बढ़िया प्लेटफार्म एवं फुटबॉल खेल को बढ़ावा दिया जा रहा

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जय सिंह करूंम सरपंच प्रतिनिधि लीम्हा के शामिल हुए।। इस दौरान विलास धनेश संदीप शिवम शुभम राम सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।।