पत्रकार मुकेश की हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार.. SIT ने हैदराबाद में दबोचा, इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आया सामने.. लीवर के 4 टुकडे, 5 पसली टूटी, सिर पर 15 फ्रेक्चर, हार्ट फटा, गर्दन भी तोड़ी…

0
66

पंचायत प्रकाशन न्यूज़ ✍️✍️✍️…

पंचायत प्रकाशन न्यूज़ – पत्रकार मुकेश चन्द्रकार की हत्या के प्रकरण में  SIT टीम ने फरार मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को देर रात हैदराबाद से हिरासत में ले लिया है, बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसके बाद मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर लगातार फरार चल रहा था, गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपीय सुरेश चंद्राकर लगातार पूछताछ की जा रही है..

1 जनवरी की शाम से लापता था मुकेश..

बीजापुर में पत्रकारिता करने वाले मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात से लापता थे, परिजन लगातार उनकी खोजबीन कर रहे थे जिसके बाद मुकेश चंद्राकर के भाई यूकेश ने पत्रकार के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी जिसके बाद से पुलिस टीम बनाकर लगातार जांच कर रही थी.. मोबाइल टावर लोकेशन और सीडीआर के जरिए पुलिस उसे जगह पर पहुंची जहां पर मुकेश की हत्या कर उसे सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया था..

शव को सेप्टिक टैंक में डालकर कर दिया था प्लास्टर..

1 जनवरी की रात मुकेश चंद्राकर को सुरेश चंद्राकर के बीजापुर के चट्टानपारा में स्थित प्लॉट में लाकर रिश्ते में भाई लगने वाले रितेश चंद्राकर ने खाना खाने के दौरान विवाद कर सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से हमला कर मुकेश की हत्या कर दी, इसके बाद शव को सेप्टिक टैंक में डालकर उस पर प्लास्टर कर दिया था, इसके बाद आरोपियों द्वारा बचने के लिए षड्यंत्र भी रचा गया था, 

लीवर के 4 टुकडे, 5 पसली टूटी, सिर पर 15 फ्रेक्चर, हार्ट फटा, गर्दन भी तोड़ी..

मुकेश की हत्या इतनी बेरहमी से की गयी है कि इसकी जांच रिपोर्ट पढकर आपकी भी रूह कांप जायेगी.. दरअसल मुकेश के शरीर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं छूटा जहां हत्यारों ने चोट न पहुंचाई हो, मुकेश के सर पर 15 फ्रेक्चर पाये गये, हत्यारों ने मुकेश पर इस तरह से वार किये कि उसका लीवर भी चार टुकडों में बंट गया, हत्यारों के लगातार वार से मुकेश के शरीर की 5 पसलियां भी टूटी हुई है, इतना ही नहीं हत्यारों की बर्बरता देखिये उन्होने मुकेश के गर्दन भी तोड डाली और मुकेश की एक कॉलर बोन भी टूटी पायी है, इसके साथ ही मुकेश का हार्ट भी इस हमले में फट गया, पूरी जानकारी पीएम करने वाले डॉक्टर रॉय ने दी है, डॉक्टरों ने यह भी बताया कि मुकेश के बायें हाथ पर कलाई के उपर चोट का निशान है संभवतः उसने बचाव के लिये अपना बायां हाथ आगे किया होगा और इसी से उसे चोट लगी होगी.