प्रेस नोटआपके बच्चे हैं या चिड़ियाघर के, अपार्टमेंट जैसे बिल्डिंग में संचालित स्कूल में लगभग 400 बच्चे,एक धर्म विशेष को महान बताना किसी भी स्कूल में है गलत, देखें पूरी न्यूज़…चांपा/छत्तीसगढ़ 16 जनवरी 2025चांपा शहर में संचालित कई स्कूल महज कमाई का जरिया बने हुए हैं ।बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए एक स्कूल में क्या क्या सुविधा होनी चाहिए :

0
21

पंचायत प्रकाशन न्यूज़… ✍️✍️✍️

बिजली की अतिरिक्त व्यवस्था
स्कूल में सुरक्षा के लिए ये सुविधाएं भी होनी चाहिए: सीसीटीवी कैमरे, मुख्य गेट, गुमनाम तरीके से शिकायतें डालने के लिए बॉक्स, सेंट्रल अलार्म सिस्टम, स्कूली बच्चों को ले जाने वाली गाड़ियों की खिड़कियों पर ग्रिल.
स्कूल में स्वच्छता के लिए ये सुविधाएं होनी चाहिए: साफ़ पानी, सामूहिक हाथ धोने की व्यवस्था, शौचालय और साबुन की व्यवस्था, लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय, मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन की सुविधाएं ।
कुछ स्कूल में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है तो कहीं खेल मैदान, अभिभावकों को ऐसे स्कूल में अपने बच्चों को भेजकर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ित करने वाले स्कूलों में भेजने से बचना चाहिए।ऐसे ही एक स्कूल गोल्डन एरा जो कि तहसील मार्ग चांपा में संचालित है,वहां पढ़ रहे बच्चे के अभिभावक ने अपना नाम न बताने की शर्त पर बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान ईसा मसीह के गुणगान करते हुए उन्हें सबसे ऊपर बताया जा रहा था जो उनको नागवार गुजरा ।इस बारे में स्कूल प्रबंधन के व्यवस्थापक निकुल मसीह से विकास की बात न्यूज़ के संपादक ने उनसे बात की जिसपर उन्होंने ऐसी गतिविधि स्कूल में होने से इंकार कर दिया ।बहरहाल किसी भी स्कूल में धर्म विशेष को महत्व नहीं देना चाहिए और बच्चों को सर्व धर्म समभाव की शिक्षा देनी चाहिए।