वाहन चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी,10 दिनों के भीतर चोरी हुई कार को बिंढमगंज उत्तर प्रदेश से किया गया बरामद।

0
185

सरगुजा:–मामले मे आरोपी के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त होने पर आरोपी द्वारा कार को लावारिस हालत मे छोड़कर हो गया था फरार आरोपी को जल्द ही पता तलाश कर किया जायगा गिरफ्तार।
⏩️ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी थॉमस जॉन आत्मज ए.जे.थॉमस उम्र 53 वर्ष साकिन नमना कला रिंग रोड अम्बिकापुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28/06/23 को प्रार्थी अपने आल्टो कार को घर के सामने खड़ी कर सोने चला गया था जो दरम्यानी रात किसी अज्ञात चोर द्वारा आल्टो कार को चोरी कर ले जाया गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 403/23 धारा 379 भा. द. वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
⏩️ मामले मे सरगुजा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी का फूटेज चेक किया गया जिसमे आरोपियों के सम्बन्ध मे महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जानकारी प्राप्त होने पर संयुक्त पुलिस टीम को बिंढमगंज उत्तरप्रदेश भेजा गया था, जो आरोपी द्वारा चोरी किये गए कार को बिंढमगंज मे लावारिस हालत मे छोड़कर मौक़े से फरार हो गया जो पुलिस टीम द्वारा कार को बरामद कर जप्त किया गया हैं आरोपी के सम्बन्ध मे पता तलाश जारी हैं जल्द ही आरोपी सरगुजा पुलिस की गिरफ्त मे होगा।

⏩️ सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, ससहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, आरक्षक सत्येंद्र दुबे संजीव चौबे, बृजेशराय,कुंदन सिंह राहुल सिंह मनीष सिंह, शिव राजवाड़े शामिल रहे।