कुएं में मिली लाश का खुला रहस्य, पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर उतारा था मौत के घाट।

0
191

बलरामपुर:– जिले में कुएं में युवक की लाश मिली थी. पुलिस ने हत्या के मामले में मृतक की पत्नी के साथ उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है.रघुनाथनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि पंडरी गांव के कुएं में किसी व्यक्ति की लाश तैर रही है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि मृतक माधवेश कुमार बियार पंडरी गांव का रहने वाला है, जो लोधी गांव के स्कूल में भृत्य के पद पर कार्यरत था। आरोपी आशिक

पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नी का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था. बीती रात मृतक ने दोनों को संदिग्ध अवस्था मे देख लिया था, जिसके बाद मृतक की पत्नी और उसके आशिक ने उस पर टांगी से वार कर मौत के घाट उतार दिए.

साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से दोनों मिलकर लाश को गांव के ही एक कुएं में फेंक दिया था. मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी पूजा देवी और उसके आशिक अर्जुन बियार को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी बरामद कर लिया है।