थाना जयनगर पुलिस ने 2 बालिका को किया दस्तयाब।

0
209

सूरजपुर:– दिनांक 19/07/2023 को थाना जयनगर क्षेत्र निवासी एक महिला तथा एक व्यक्ति ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 जुलाई को उनकी नाबालिक पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है। दोनों की रिपोर्ट पर पृथक पृथक धारा 363 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने पूरी संवेदनशीलता और गंभीरतापूर्वक अपहृत बालिकाओं की पतासाजी कर जल्द दस्तयाब करने के निर्देश थाना प्रभारी जयनगर को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में जयनगर पुलिस के द्वारा लगातार मामले की विवेचना करते हुए नई तकनीक की मदद से दोनों नाबालिक बालिकाओं को अम्बिकापुर से दस्तयाब किया है। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि घरेलू बात को लेकर नाराज होकर रिश्तेदार के यहां अम्बिकापुर चले गए थे। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर शिवकुमार खुटे, एएसआई वरूण तिवारी, प्रधान आरक्षक अशोक साहू, आरक्षक सोनू सिंह, विकास मिश्रा, राजकुमार पासवान व महिला आरक्षक प्रमिला कुजूर सक्रिय रहे।