नई दिल्ली:– चुनाव आयोग ने देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश, राजस्थान,तेलंगाना,मिजोरम विधानसभा का चुनाव होना है। जिनकी तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। आज़ दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीखों का ऐलान किया जिससे उपरोक्त पांचों राज्यों में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।
छत्तीसगढ़ में 90 विधनसभा सीट है,जहां दो चरणों में चुनाव होगा पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगा तथा दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को होगा।