शासन की मदद से मुस्कान में बदली मुसीबत, प्रधानमंत्री आवास योजना का मिला लाभ
बिनप्रसाद का पूरा परिवार अब रहने लगा है पक्के मकान में।

0
194



अम्बिकापुर 20 दिसम्बर 2023/ विकासखंड अंबिकापुर के ग्राम सांड़वार के बिनप्रसाद बड़ा मुसीबत के उस समय को याद करते हुए बताते हैं कि जब वे कच्चे मिट्टी के खप्पर के छत वाले घर में रहते थे। वो समय उनके लिए मानो पहाड़ की तरह था, वर्षा के मौसम में पानी ऐसे टपकता था कि घर रहने लायक नहीं होता था। बच्चों के कॉपी किताब भी खराब हो जाते थे, वहीं ठंड में अत्यधिक ठंड एवं गर्मी के मौसम में धूप से रहना मुश्किल था। हर वर्ष छत ठीक करना पड़ता था, आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं है कि खर्च उठा सकते। ऐसे में जब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली सहायता के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत ही आवेदन किया और मुझे आवास की स्वीकृति मिली। आज मकान बनकर तैयार है और पूरा परिवार खुश है। उन्होंने इस हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया।