सुरजपुर।विपिन चौधरी –कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह तथा एन.सी.डी. जिला नोडल अधिकारी डॉ. दीपक जायसवाल के मार्गदर्शन में जिले के समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में विश्व रक्तचाप दिवस के अवसर पर 8454 लोगों का एन.सी.डी. स्क्रीनिंग के तहत ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर तथा कैंसर के संभावित मरीजों का स्क्रीनिंग कर लोगों को जन जागरूकता करते हुए निःशुल्क दवा वितरण की गयी। सीएमएचओ डॉ. आर.एस. सिंह ने बताया कि एक उम्र के बाद बी.पी. एवं शुगर की जांच नियमित कराते ही रहना चाहिए ताकि गंभीर बीमारियों से बचाव किया जा सके। अनियमित दिनचर्या एवं खान-पान की वजह से स्वास्थ्य को काफी नुकसान होता है, अनुचित खान-पान एवं भाग दौड़ भरी दिनचर्या से रक्तचाप पर भी इसका असर पड़ता है और तभी व्यक्ति उच्च रक्त चाप या फिर निम्न रक्त चाप का मरीज बन जाता है। विश्व रक्त चाप दिवस के अवसर पर जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला चिकित्सालय में ऐसे ही आवश्यक जानकारी से अवगत कराते हुए लोगों को जागरूक किया गया एवं निःशुल्क दवा वितरण की गयी।
एन.सी.डी. नोडल अधिकारी डॉ. दीपक जायसवाल ने बताया कि 30 वर्ष से अधिक उम्र पर नियमित रूप से रक्तचाप, ब्लड शुगर, कैंसर स्क्रीनिंग की जांच करवाते रहना चाहिये। उच्च रक्त चाप कई कारणों से होता है जिनमें से कुछ कारण शारीरिक एवं कुछ मानसिक होते हैं, उच्च रक्तचाप से तेज सिर दर्द, थकान, सीने में दर्द, देखने में समस्या, सांस लेने में तकलीफ, अनियमित रूप से बढ़ने वाली दिल की धड़कन, घबराहट और यूरिन में ब्लड आना ऐसा लक्षण हो सकता है। डॉ. आर. एस. सिंह ने जिले के समस्त लोगों से अपील करते हुए कहा कि 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिला एवं पुरुष अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर एन.सी.डी. स्क्रीनिंग का कभी भी लाभ ले सकते हैं। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन करने में जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों के अधिकारी एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।