अवैध कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की लगातार जारी है कार्रवाई। 40 हजार रूपये कीमत का अवैध कोयला व सोल्ड ट्रेक्टर जफ्त, 1 गिरफ्तार।

0
315


CGN24 सूरजपुर–पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में प्रतापपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 4 टन अवैध कोयला, परिवहन में प्रयुक्त ट्रेक्टर जप्त कर 1 व्यक्ति को पकड़ा है। गुरूवार की रात्रि में थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक ट्रेक्टर में अवैध कोयला लोड़ कर गणेशपुर से प्रतापपुर की ओर जा रहा है।
               अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर गणेशपुर जंगल में सोल्ड ट्रेक्टर को घेराबंदी कर रोकवाया जिसकी तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड़ पाया चालक आकाश पिता पवन बरगाह निवासी रामपुर से कोयला खरीदी बिक्री का दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया। ट्रेक्टर में लोड़ कोयला चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर 4 टन कोयला कीमत 40 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रेक्टर वाहन को जप्त कर धारा 41(1-4)जा.फौ./379 भादस के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में एसआई नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक भागवत पैंकरा, आरक्षक अभय तिवारी, जयप्रकाश पन्ना, परमेश्वर व सैनिक शोभनाथ सक्रिय रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here