भटगांव विपिन चौधरी–सूरजपुर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में बीते दिन थाना भटगांव पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 2652 में अवैध कोयला लोड़ कर महान-2 खदान की ओर से लटोरी की ओर जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना भटगांव पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम सोनगरा में घेराबंदी लगाया तभी ट्रक आता दिखा जिसे रोकने का इशारा करने पर चालक ने ट्रक को तेज गति से भगाकर ले गया और कुछ दूर जाने के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड पाया गया, वाहन में लोड़ कोयला चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर 3 टन कोयला कीमत 20 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रक वाहन कीमत करीब 80 हजार रूपये को जप्त कर धारा 41(1-4)जा.फौ./379 भादस के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी वाहन स्वामी एवं चालक की पतासाजी की जा रही है।