भटगांव:–भारत के संविधान के निर्माता विश्व रत्न परमपूज्य बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 133 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर युवा शक्ति संगठन सरगुजा संभाग के युवाओं ,व रविदास समिति सूरजपुर वरिष्ठ जनो के तत्वधान में भव्य रैली निकाली गई. रैली में युवाओं ने हाथों में नीले झंडे लेकर ओर बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर अमर रहे और जय भीम के नारे लगाते हुए चल रहे थे,नगरपंचायत जरही से होते हुए बरोधी,भटगांव शहर से होते हुए शिवारी पारा ,अनरोखा मंचीय कार्यक्रम करते हुए पलमा, छिंदपारा व पोंडी बीच ग्राम से होते हुए विशाल साेभा यात्रा के साथ कार्यक्रम स्थल पोंडी में मंचीय कार्यक्रम स्थल पहुँचे, जहाँ ग्राम ग्राम वासियो व माताओ बच्चों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. रैली में सैकड़ों की संख्या में युवाओं माताओ वरिष्ट बालिकाओं बच्चों ने भाग लिया।
युवा शक्ति संगठन के युवाओं व वरिष्ठ जनो द्वारा बाबा साहेब जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया
मंचीय कार्यक्रम में प्रवक्ताओं द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर जी की जीवन परिचय, समाज उत्थान व समाज कल्याण में किये योगदान के बारे में विस्तार बताया,
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से युवा शक्ति संगठन के युवागण व रविदास समाज जिला अध्यक्ष रमेश चौधरी, सम्भाग अध्यक्ष आनंद चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम भास्कर, सजान ,प्रेम कनेडिया व,सदाराम बघेल, विनेश्वर पाटिल, सुरेश पाटले, करन सोनवानी,इस कर्यक्रम में युवा शक्ति संगठन के सम्भाग अध्यक्ष चरन कुमार, जनक कुमार , बाबुलाल चौधरी, आर्यन पाटिल, जीत राम, रामेश्वर प्रसाद, हृदयलाल, राजेन्द्र प्रसाद, शंकरलाल, अशोल कुमार, प्रकाश,भोले प्रसाद,परमेश्वर बघेल,धर्मसाय, अनित कनेडिया, जय प्रकाश,राम खेलावन,मुकेश्वर,दिनेश,मनोज,सोनू ,राजेश भारती, पिंटू सैनी, बब्लू , पर्षोतम, रामप्यारी रामाधार,पिंटू, धनसाय व समस्त ग्राम वासी,माताओ बच्चे, व वरिष्ठगण भारी संख्या में उपस्थित रहे।