दर,दर न्याय की गुहार लगा रहा पीड़ित फिर भी नहीं मील रही न्याय बलरामपुर एसपी से किया शिकायत देखें पूरा वीडियो।

0
625

बलरामपुर:– जिले के थाना रघुनाथनगर अन्तर्गत राजकुमार जायसवाल के साथ गाली गलौज मारपीट व डकैती होती है 6,से 7 लोग अंतर्राज्यीय,उत्तरप्रदेश के लोग इनके साथ मारपीट व इनके पैसे को लुट लेते है इसकी शिकायत थाना रघुनाथनगर में दिनांक 15/05/24 को होती है दिनांक 17/05/24 को उसमे से एक आरोपी पीड़ित के घर पे माफी माँगने पहुँचता है।

पीड़ित के परिजनों के द्वारा थाना में बार-बार फोन करके थाना के कर्मचारियों व अधिकारियों बुलाया जाता है की एक आरोपी आया है इसे आप पुछताछ व कार्यवाही करे लेकिन एक भी कर्मचारी व अधिकारी नहीं आते है फीर उस आरोपी को थाना में ले जाकर सुपुर्थ किया जाता है

परिजनों के द्वारा थाना में एक विडियो क्लिप भी बनाया जाता जिसमे आरोपी सारा चीज ऐक्सेप्ट करता है कबूल करता है इसके बाद जो कड़ी जुड़तीं है वो चौका देने वाली है उस विडियो क्लिप को झुठला दिया जाता है और बोला जाता है की इस वीडिओ को बल पूर्वक बनाया गया है ,बल किसे कहते है ? बल उसे कहते जिन्हें डरा कर,धमका कर , तलवार ,लाठी, बन्दूक, दिखा कर बनाया गया हो , मैं दर्शकों से पुछना चाहता हूँ कोई थाना में बल का प्रयोग,कोई आम आदमी कर सकता है ठाने में सीसीटीवी कैमरा भी तो लगा है चेक क्यों नहीं किए? पीड़ित व पीड़ित के परिजनों ने दर दर गुहार लगाये लेकिन आज तक उन लुटेरों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई सूत्रों से पता चलता है की ठाने में मोटी रकम पहुँच गई है इसलीय कार्यवाही नहीं हो रही
आज पीड़ित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचा पुलिस अधीक्षक के पास भी गुहार लगाई है पुलिस अधीक्षक का कहना है में जॉच करवाता हु अब देखने वाली बात होगी की पुलिस अधीक्षक कार्यवाही करवाते है की नहीं।