पेट्रोल पंप से पेट्रोल-डीजल लेकर बिना पैसा दिए भागने वाले व्यक्ति को थाना जयनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0
138

सूरजपुर:– ग्राम पण्डोनगर थाना जयनगर निवासी शुभम प्रजापति ने थाना जयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम मदनपुर एनएच 43 स्थित चौदहा पेट्रोल पंप में यह काम करता है दिनांक 22.08.24 के रात्रि में पेट्रोल पंप में होण्डा अमेज सीजी 15 सीडब्ल्यू 2317 को लेकर एक व्यक्ति आया जो गाड़ी में 20 लीटर पेट्रोल डलवाया और गाड़ी के डिक्की में रखे जरकीन में 50 लीटर डीजल डलवाया और 7122.50 रूपये दिए बिना धोखाधड़ी व छल करके भाग गया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 185/24 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भापुसे) ने आरोपी की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना जयनगर पुलिस मामले की विवेचना कर संदेही अभिषेक मण्डल को पकड़ा एवं पूछताछ पर उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुए बताया।

कि गाड़ी लेकर विश्रामपुर तरफ से सुभाषनगर जाते समय रास्ते में डिक्की में जेरीकेन में रखा हुआ रखा हुआ डीजल तेल गाड़ी का पहिया अचानक से गड्ढे में पढ़ने से अचानक ढक्कन खुलने से डीजल तेल गिर गया तथा गाड़ी में पीछे लगा नंबर प्लेट टेप से चिपकाया था जो गाड़ी तेज चलाते समय कहीं गिर गया

और जरकिन को जंगल में ही फेंक दिया, होण्डा अमेज में सामने तरफ गाड़ी का वास्तविक पंजीकृत नंबर सीजी 15 डीयू 8105 लगा है तथा गाड़ी के पीछे तरफ जानबूझकर दूसरा गाड़ी का फर्जी नंबर प्लेट सीजी 15 सीडब्ल्यू 2317 लगाया था, गाड़ी को सुभाषनगर ले जाकर रिश्तेदार के घर के पास खड़ा करके रखना बताया आरोपी के निशानदेही पर होण्डा अमेज वाहन जप्त कर आरोपी अभिषेक मण्डल पिता स्व. प्रदीप मण्डल उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 02 गांधीनगर, थाना गांधीनगर जिला सरगुजा को गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर निरीक्षक  नरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक राजेन्दर एक्का, आरक्षक नीरज झा, रवि राजवाड़े, सुरेश तिवारी व सैनिक दीपक मूर्ति सक्रिय रहे।