चोरी के 25 लीटर डीजल सहित 1 गिरफ्तार, थाना भटगांव पुलिस की कार्यवाही।

0
391

भटगाँव विपिन चौधरी– दिनांक 6-7 जून की दरम्यिानी रात्रि में थाना भटगांव की पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी इसी दौरान जरही मुख्य मार्ग में एक बिना नंबर का बोलेरो में 3-4 व्यक्ति संदिग्ध हालत में दिखे जो पुलिस वाहन को देखकर इधर-उधर भागने लगे, बोलेरो का चालक वाहन को लेकर फरार हो गया तथा एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर अपना नाम उदयभान केंवट पिता राजेंद्र प्रसाद केवट उम्र 26 वर्ष निवासी डोगरी कला, थाना बिजुरी, जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश का रहने वाला बताया तथा अपने अन्य साथियों के साथ डीजल चोरी करने के लिए अपने गांव डोगरी कला जिला अनूपपुर की ओर से आना एवं सड़क किनारे खड़े भारी वाहन से डीजल चोरी करना बताया। आरोपी के कब्जे से 25 लीटर डीजल एवं पाईप जप्त कर आरोपी को धारा 41(1-4)/379 भा.दं.सं. के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। मामले में अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भटगांव विमलेश सिंह, एएसआई वीरेंद्र यादव, आरक्षक रजनीश पटेल व अखिलेश पाण्डेय सक्रिय रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here