अंबिकापुर ; बीते 2 वर्षो से बेजुबान टीम ने आवारा कुत्तों को नई जिदंगी दी है इसके संचालक सुधांशु शर्मा है।

0
240

CGN24 अंबिकापुर:– तरुण यादव, सुमित ठाकुर वह गजेंद्र सिंह जी द्वारा सफलता पूर्व 1200 से ज्यादा घायल वह एसिडेंटल कुत्तों का रेस्क्यू किया गया है और 40 से ज्यादा कुत्ते छोटे बड़े को रेस्क्यू कर बेजुबान डॉग शेल्टर जो कोठी घर पैलेस के पास स्थित है वहा रखा गया है और साथ ही उनके तीनो टाइम का दावा पानी खाना पीना दिया जाता है सूचना मिलते ही घायल बेजुबानो को रेस्क्यू वाहन द्वारा स्थान पर पहुंचा कर उनको अस्पताल में इलाज कराया जाता है और स्वस्थ होने तक इनको डॉग शेल्टर में रखा जाता है जब तक वह पूरी तरह से स्वस्थ न हो जाए आपको बताना चाहेंगे की आने वाले समय में कुछ बड़ा करने का भी आश्वासन दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here