जिला सरगुजा में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु अवैधानिक रूप से नो पार्किंग में खड़ी छोटी-बड़ी वाहनों ,बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट ,मोबाइल फोन का उपयोग ,तीव्र ध्वनि साइलेंसर वाले वाहनों, तीव्र गति वाहन चालन 15700 रुपए शमन शुल्क वसूल किया गया

0
278

सरगुजा।खुशबू यादव –दिनांक 09.06 2022 को पर नकेल कसने हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता जिला सरगुजा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के नेतृत्व श्री इमानुएल लाकड़ा पुलिस अधीक्षक यातायात अंबिकापुर, श्री जयराम प्रभारी यातायात शाखा अंबिकापुर हुआ व यातायात के स्टाफ के द्वारा अंबिकापुर रिंग रोड नो पार्किंग जोन में खड़ी भारी वाहनों को हटाया गया तथा रिंग रोड अंबिकापुर वाहन ना खड़ी करने हेतु समझाइश देते नो पार्किंग में खड़ी भारी वाहन जो आवागमन पर बाधा उत्पन्न कर रहे वाहनों पर धारा 283 भा द वि के तहत एफ .आई .आर .दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही किया गया तीव्र ध्वनि साइलेंसर वाले बुलेट, तीव्र गति वाहन चालन, बिना हेलमेट ,बिना सीट बेल्ट ,दो पहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग , वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग पर अंकुश लगाने तथा चौक चौराहों में लगे यातायात सिग्नल का पालन करने हेतु समझाइश देते हुए यातायात नियमों के तहत चलानी कार्यवाही कर कुल 39 प्रकरणों में15700 रुपए शमन शुल्क वसूल किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here