लूट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, थाना चांदनी पुलिस की कार्यवाही।

0
315

सूरजपुर विपिन चौधरी– दिनांक 11.06.2022 को ग्राम नवाटोला निवासी समीर प्रताप यादव अपने बड़े भाई के साथ मोटर सायकल में किराना सामान लेने ठाढ़पाथर गए थे जहां से 1 पेटी फूटी, 1 पेटी स्प्राईट व 1 बोरी पानी पाउच लेकर वापस अपने गांव जा रहे थे कि रात्रि करीब 9 बजे नवगई पहुंचे तभी ग्राम थानागड्डा निवासी मानसिंह, राजू सिंह व 1 अन्य व्यक्ति तीनों एक मोटर सायकल में बैठकर लूट के इरादे से इन लोगों का पीछा करते आए और ग्राम कुबेरपुर में मोटर सायकल को रोकवाकर समीर के जेब में रखे 1 हजार रूपये नगदी समेत, 1 नग मोबाईल, कोल्डड्रिंक, पानी पाउच लूट कर भाग गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के विरूद्व अपराध क्र. 56/22 धारा 393 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू को अवगत कराए जाने पर उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना चांदनी की पुलिस ने रिपोर्ट के पश्चात् आरोपियों की पतासाजी करते हुए ग्राम चौकापारा जंगल से राजू सिंह पिता मनोहर सिंह व मानसिंह पिता सुधन सिंह निवासी थानागडहा को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने लूट को अंजाम देना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर लूट किए नगदी 5 सौ रूपये, 1 नग मोबाईल, 1 पेटी फूटी, 1 पेटी स्प्राईट एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चांदनी बसंत खलखो, एसआई बृजेश यादव, प्रधान आरक्षक मैनेजर कुर्रे, मनोज वर्मा, आरक्षक रविराज पाण्डेय, संत पैंकरा, शंकर सिंह, अजित सिंह, अमलेश्वर सिंह, चंदरसाय राजवाड़े, महिपाल सिंह, चेतन राजवाड़े, कृष्णा सिंह, शिवनाथ राजवाड़े, शिव बिझवार व महिला आरक्षक निक्की मिश्रा सक्रिय रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here