छूटे हुए अभ्यर्थियों का सत्यापन 28 जून तक

0
218

अम्बिकापुरcgn24–विशेष कनिष्ट कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा के परीक्षा नियंत्रक श्री नीलम टोप्पो ने बताया है कि बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत जिला स्तरीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों का भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन हेतु छूटे हुए अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान किया गया है। दस्तावेज सत्यापन में छूटे हुए अभ्यर्थी संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सरगुजा एवं संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निर्धारित स्थान में 28 जून 2022 या इससे पूर्व की तिथि में उपस्थित होकर दस्तावेजों का सत्यापन करा सकते हैं। संबंधित अभ्यर्थी को अनुभव प्रमाण पत्र या कोविड ड्यूटी प्रमाण पत्र से संबंधित मूल दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथि को नियत स्थान में उपस्थित होना होगा। नियत तिथि में उपस्थित नहीं होने पर अभ्यर्थी के अनुभव या कोविड ड्यूटी प्रमाण पत्र को अमान्य कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here