हितग्राहियों को नौकरी, मुआवजा एवं पुनर्वास समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें… कलेक्टर

0
411

सूरजपुर। सोना सिंह– कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा की अध्यक्षता में 27 जून 2022 को दोपहर 3 बजे खनिज विभाग एवं एसईसीएल भटगांव, बिश्रामपुर क्षेत्र के साथ एसईसीएल परियोजनाओं से संबंधित नौकरी, मुआवजा एवं पुनर्वास के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न की गई। बैठक में कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी के भ्रमण के दौरान जितने भी भूमि अधिग्रहण के आवेदन दिये गये है उनका समय सीमा निराकरण कराये।
मुख्यमंत्री जी के जिले में प्रवास के दौरान दिये गये निर्देश एसईसीएल द्वारा अधिग्रहित की गयी भूमि के बदले भूमि स्वामियों को की गयी मुआवजा भुगतान, रोजगार तथा पुनर्वास की समीक्षा करते हुये जिले में रेहर, गायत्री, कुम्दा, गेतरा, केतकी, आमगांव, अमेरा, साल्ही, पटना तथा एसईसीएल भटगांव एवं बिश्रामपुर अंतर्गत कुल 19 खदानों के संबंध में चर्चा करते हुये खदानवार तथा ग्रामवार मुआवजा, रोजगार तथा पुनर्वास के समस्त प्रकरणों की जानकारी लेने के पश्चात् लंबित प्रकरणों को त्वरित निराकरण किये जाने हेतु एसईसीएल के महाप्रबंधकों को निर्देश दिये गये।
एसईसीएल के खदान से निकलने वाले भूमिगत जल का सिंचाई क्षमता में विस्तार कर उपयोग के संबंध में तैयार की कार्य योजना की समीक्षा करते हुए शीघ्र क्रियान्वयन किये जाने का निर्देश दिये गये। सी. एस. आर. के तहत् प्रेषित प्रस्ताव का शीघ्र संपादन किये जाने का निर्देश दिया गया। एसईसीएल क्षेत्र अंतर्गत निर्मित शासकीय भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की समुचित व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया गया। एसईसीएल क्षेत्र अंतर्गत खनन किये गये तथा अनुपयोगी हो चुके बोरवेल को सुरक्षा की दृष्टि से बंद करने के निर्देश दिये गये। बैठक में संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी, एसडीएम रवि सिंह, श्रीमती दीपिका नेताम, एसईसीएल प्रबंधक अमीत सक्सेना, माइनिंग आफिसर संदीप कुमार नायक सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे