लोगों को राहत देने कलेक्टर ने शुरू की पहल अब प्रत्येक सोमवार को होगा समाधान दिवस।

0
349



अम्बिकापुर–नवपदस्थ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही लोगों की समस्याओं के निराकरण की दिशा में पहल शुरू किया है। उन्होंने राजस्व संबंधी समस्या के निराकरण के लिए प्रत्येक सोमवार को अनुभाग स्तरीय समाधान शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने निर्देश में कहा है कि तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक व पटवारी स्तर पर हो सकने वाले राजस्व सम्बंधी समस्या का निराकरण के लिए उनके द्वारा कार्यवाही नही करने पर लोगो को जिला कार्यालय आना पड़ता है। इस शिविर से लोगां की समस्याओं का अनुभाग स्तर पर ही समाधान हो सकेगा।
समाधान दिवस में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी समस्त रिकार्ड के साथ उपस्थित रहेंगे तथा आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण तत्काल करेंगे।