थाना बैकुंठपुर की कार्यवाही
मोटरसाइकिल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
प्रार्थी रामकुमार निवासी महलपारा दिनांक 20/06 22 को शाम लगभग 5:00 बजे अपना होंडा कंपनी का सीडी 110 डीलक्स बाइक घर के सामने खड़ा किया था जब वह अपने घर के अंदर सामान छोड़ने गया तब उसका बाइक किसी अज्ञात चोर उसकी बाइक चोरी कर ले गया इसकी रिपोर्ट थाना आकर दर्ज कराया ।गवाहों से पूछताछ करने पर पता चला कि घटना दिनांक से आरोपी बिजुरी का रहने वाला सूरज भी नहीं दिख है तब पुलिस टीम को बिजुरी भेजकर उसकी पतासाजी की गई मिलने पर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया जो उसके घर से उक्त स्कूटी मोटरसाइकिल बरामद की गई आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।