कलेक्टर ने स्कूलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बेहतर शिक्षा के लिए बेहतर परिवेश बनाने के निर्देश एक प्रधान पाठक को नोटिस व दो शिक्षकों की वेतन रोकने के निर्देश।

0
322

अम्बिकापुर। खुशबू यादव – कलेक्टर कुंदन कुमार व जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह ने शनिवार को अम्बिकापुर जनपद के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के जायजा लिया। उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला माझा पारा में साफ- सफाई की कमी, अव्यवस्थित शौचालय व कक्षा में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रधान पाठक श्री सुधीर शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करने व बिना अवकाश स्वीकृति के शाला से अनुपस्थित रहने पर शिक्षिका श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव व सुश्री नीति की अनुपस्थित अवधि का वेतन कटौती के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए बेहतर परिवेश बनाने का प्रयास करें। स्कूल में प्रवेश करते ही एक सुखद अनुभूति होनी चाहिए।
कलेक्टर ने मझापारा स्कूल परिसर में आसपास के लोगो द्वारा कचरा फेक कर गंदगी करने को लेकर प्रधानपाठक पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए परिसर की साफ-सफाई कराने, बालक व बालिका शौचालय अलग अलग बनवाने तथा कक्षा में पर्याप्त रोशनी के लिये टयूब लाइट लगवाने के निर्देश दिए। एनएच किनारे होने के कारण सड़क चौड़ीकरण में स्कूल की बॉउंड्री वाल एनएच द्वारा ढहाई गई है जिसे नया बाउंड्रीवाल बनाने व गेट लगवाने के निर्देश एनएच के अधिकारियों को दिए। वहीं शुद्ध व शीतल पेयजल की व्यवस्था की लिए वाटर प्यूरीफायर व वाटर कूलर लगाने के भी निर्देश दिए।