कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम  का किया गया निरीक्षण।

0
211

अम्बिकापुर। खुशबू यादव–कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने गुरुवार को विभिन्न राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संयुक्त भवन स्थित स्ट्रांग रूम में रखे गए ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का त्रैमासिक निरीक्षण किया। 
कलेक्टर एवं राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों ने ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का बारीकी से अवलोकन किया गया। सभी मशीनें स्ट्रांग रूम में सुरक्षित पाए गए। निरीक्षण के पश्चात स्ट्रांग रूम को सील बंद किया गया।
ज्ञातव्य है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के द्वारा हर तीन माह में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया जाता है।
इस दौरान पार्षद श्री आलोक दुबे, श्री द्वितेन्द्र मिश्रा, श्री अनिल कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एससी पैकरा तथा निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।