अपर कलेक्टर ने की 225 आवेदन पत्रो पर जनसुनवाई, प्राप्त आवेदन पत्रो का त्वारित निराकरण करे विभागीय अधिकारी

0
33

 सिंगरौली
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलो से आएं हुये 225 व्यक्तियों के द्वारा अपनी समस्याओं से कलेक्टर अपर कलेक्टर अरविंद झा एवं  पी.के सेन गुप्ता को अवगत कराते हुये अपना आवेदन पत्र दिया गया। जन सुनवाई कर रहे अपर कलेक्टर के द्वारा सभी आवेदन पत्रो पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुये कई आवेदनो का निराकरण जन सुनवाई में उपस्थित अधिकारियो से कराया गया। साथ ही ऐसे आवेदन पत्र जिनका निराकरण जन सुनवाई के दौरान नही कराया  जा सका संबंधित विभागीय अधिकारियो की ओर भेजते हुये निर्देश दिया गया कि समय सीमा में आवेदन पत्रो का निराकरण सुनिश्चित किया जाये।

अपर कलेक्टर ने निर्देश देते हुये कहा कि विभागीय अधिकारी जन सुनवाई मे प्राप्त आवेदन पत्रो का तत्परता से निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे ताकि संबंधित आवेदनकर्ता के समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित हो सके। जन सुनवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर एसडीएम सृजन बर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एनके जैन, जिला आपूर्ति अधिकारी पी.सी चन्द्रवंशी सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here