कौन बनेगा करोड़पति 16 में अमन सहरावत ने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी जीत की कहानी साझा की

0
22

मुंबई,

 पेरिस ओलंपिक 2024 विजेता अमन सहरावत ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के क्विज़ शो, कौन बनेगा करोड़पति 16 में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अपनी जीत की कहानी साझा की। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का सबका चहेता रियलिटी क्विज़ शो, कौन बनेगा करोड़पति 16, आज स्पेशल एपिसोड ‘जीत का जश्न’ प्रस्तुत करते हुए ओलंपिक पदक विजेताओं, मनु भाकर और अमन सहरावत की विजयी उपलब्धियों का सम्मान करेगा।

जब अमिताभ बच्चन ने अमन सहरावत से उनके पहले ओलंपिक पदक को जीतने के बारे में पूछा, तो अमन ने बताया कि पूर्व रेसलर सुशील कुमार ने ओलंपिक पोडियम पर खड़े होने के उनके सपने को प्रेरित किया। उनकी यह उपलब्धि उस पहलवान को 10-0 से हराने से और भी महत्वपूर्ण हो गई, जिसने पहले उन्हें एक मुकाबले में इसी स्कोर से हराया था, जो अपने स्पोर्ट्स के प्रति उनकी दृढ़ता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अमन ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी तैयारी और अपने भाई, सागर और कोच के समर्थन को दिया, जो केबीसी में उनके साथ आए थे।

इस एपिसोड में एक मज़ेदार ट्विस्ट लाते हुए, अमन सहरावत ने मज़ाक में कहा कि कौन बनेगा करोड़पति में उनका आना उनके लिए सूट पहनने का एक दुर्लभ मौका था, जिसके बाद उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में अमिताभ बच्चन से अपने डैपर लुक पर उनके विचार पूछे। राष्ट्रीय गौरव और ओलंपिक पदक विजेताओं के असाधारण गेमप्ले से भरे केबीसी 16 का शानदार एपिसोड आज रात 9 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here