आभूषण बनाने की दुकान में काम करने वाला कर्मचारी 193 ग्राम सोना टंच कराने के लिए ले गया, बिगड़ी नियत

0
45

भोपाल
कोतवाली थाना क्षेत्र में एक आभूषण बनाने की दुकान में काम करने वाला कर्मचारी 193 ग्राम सोना टंच कराने के लिए ले गया। नीयत बिगड़ने पर उसने सोना अपने घर ले जाकर छिपा दिया था। दुकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने सोना बरामद कर नौकर को हिरासत में ले लिया है। बरामद सोना की कीमत 10 लाख रुपये बताई गई है।

कोतवाली थाना प्रभारी काशीराम ने बताया कि सर्राफा बाजार निवासी प्रशांत मंगल की मंगलश्री ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। उनके पास छोला मंदिर क्षेत्र में रहने वाला लक्ष्य साहू काम करता है। 11 सितंबर की शाम साढ़े छह बजे प्रशांत ने लक्ष्य को 193 ग्राम सोना टंच कराकर लाने के लिए दिया था।

बाद में उन्होंने लक्ष्य से सोना के बारे में पूछा, तो उसने कहा कि टंच कराने के बाद उसने सोना दुकान में लाकर रख दिया था। सोना नहीं दिखने पर उन्होंने लक्ष्य से कई बार पूछताछ की, लेकिन वह अपनी बात पर अडिग था। परेशान होने उन्होंने घटना की शिकायत थाने में की थी।

शिकायत की जांच के दौरान पुलिस ने लक्ष्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने नीयत बिगड़ने पर सोना हड़पकर घर में छिपा देने की बात स्वीकार ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सोना बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ चोरी और अमानत में खयानत का केस दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here