बदलापुर के आरोपी की एनकाउंटर में हुई मौत, पुलिस की रिवॉल्वर छीनकर की थी फायरिंग

0
60

नई दिल्ली
बदलापुर के एक स्कूल में मामूस बच्चियों के साथ शोषण करने का आरोपी अक्षय शिंदे पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है. सामने आया है कि आरोपी अक्षय शिंदे ने पुलिस की गाड़ी में पुलिस की रिवॉल्वर छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी. आरोपी ने पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग की थी, जिसमें पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि ये घटना उस वक्त हुई, जब पुलिस टीम अक्षय को तलोजा जेल से अपने साथ ले जा रही थी.

पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पुलिस टीम पर फायरिंग करने के बाद आरोपी के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें अक्षय को गोली लगी थी. घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.

दो पुलिसकर्मियों को भी लगी गोली, एक ICU में
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अक्षय शिंदे को पुलिस वैन में बिठाकर ट्रांजिट रिमांड ले जाया जा रहा था, तभी उसने पुलिस की सर्विस रिवॉल्वर छीनकर फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में पुलिस इंस्पेक्टर संजय शिंदे को भी गोली लगी, जिसके बाद उन्होंने आत्मरक्षा में अक्षय शिंदे पर फायरिंग की. अक्षय शिंदे ने पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें एपीआई निलेश मोरे भी घायल हो गए. घायल इंस्पेक्टर संजय शिंदे को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी अक्षय शिंदे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि अक्षय शिंदे की गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था, तभी उसने यह घटना को अंजाम दिया.पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है.

विपक्ष के नेता ने की जांच की मांग
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वेडट्टियार ने X पर पोस्ट करते लिखा, 'अक्षय शिंदे की घटना पर गहरी चिंता जताते हुए न्यायिक जांच की मांग की है. उन्होंने कहा, "इस मामले में न्यायिक जांच अनिवार्य होनी चाहिए!" अक्षय शिंदे की गोलीबारी को साक्ष्यों को नष्ट करने का प्रयास बताया जा रहा है. नेता ने सवाल उठाए, "अक्षय शिंदे ने खुद को कैसे गोली मारी? जब अक्षय पुलिस हिरासत में था, तो क्या उसके हाथ बंधे नहीं थे? उसे बंदूक कैसे मिली? पुलिस इतनी लापरवाह कैसे हो सकती है?" उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ, बदलापुर मामले में बीजेपी से जुड़े संस्थान के निदेशकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती, वहीं दूसरी ओर, आज आरोपी अक्षय शिंदे ने खुद को गोली मार ली, जो अत्यंत चौंकाने वाला और संदिग्ध है.उन्होंने कहा, "हमने शुरू से ही बदलापुर मामले में पुलिस की भूमिका पर संदेह जताया है." उन्होंने सरकार से मांग की कि इस मामले में अब न्यायिक जांच कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके.'

पुलिस ने आत्मरक्षा में की कार्रवाईः सीएम शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "बदलापुर मामले में आरोपी की पूर्व पत्नी ने लैंगिक अत्याचार का मामला दर्ज कराया था, इसमें उसे (अक्षय शिंदे को) जांच के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान उसने एक पुलिसकर्मी नीलेश मोरे पर गोली चलाई जो घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आत्मरक्षा में यह कार्रवाई की. जांच के बाद और जानकारी सामने आएगी…"

क्या बोले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस?
महाराष्ट्र डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया बातचीत में इस घटना के बारे में कहा कि, 'ये जो आरोपी था, इसकी पूर्व पत्नी ने सेक्सुअल असॉल्ट की एक शिकायत की थी, इसके लिए वारंट लेकर तफ्तीश के लिए लेकर जा रहे थे, इस दौरान आरोपी ने पुलिस की रिवॉल्वर छीनकर फायरिंग की, जिसमें पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई.'

क्या था बदलापुर कांड?
बदलापुर पुलिस ने अक्षय शिंदे को दो स्कूली बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस घटना के सामने आने के बाद स्कूली बच्चों के अभिभावक और स्थानीय लोगों ने भाग लिया, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. विरोध के दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्कूल में तोड़फोड़ की और 'रेल रोको' के दौरान स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पथराव भी किया. इस मामले में एसआईटी जांच कर रही है.

16 अगस्त को सामने आया था मामला
बताया जा रहा है उसकी दो शादियां हो चुकी हैं. पहली पत्नी ने उसे छोड़ दिया था. पहली पत्नी के छोड़ने के 4 महीने बाद ही उसने दूसरी शादी कर ली थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here