चिरमिरी पोड़ी पुलिस थाना ने दुष्कर्म के केस में दो गिरफ्तार, वहीं एक आरोपी फरार

0
7

चिरमिरी
पोड़ी पुलिस थाने का मामला 4 साल पहले नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में रिटायर्ड रेंजर और सहयोगी पत्रकार को अरेस्ट किया है। वहीं मामले में एक आरोपी जो नाबालिग का रिश्तेदार बताया जा रहा है वह अभी फरार है। जानकारी के मुताबिक 2019 में पीड़िता नाबालिग थी। नौकरी का झांसा देकर नाबालिग को मनेन्द्रगढ़ बुलाया गया। वहां से आरोपी नाबालिग को लेकर बैकुंठपुर गए। जहां सभी ने मिलकर दुष्कर्म किया। इस बात की शिकायत नाबालिग ने थाने में दर्ज कराई थी। इसी केस में पुलिस ने जांच के बाद अब आरोपियों की गिरफ्तारी की है, जब लड़की 2019 में नाबालिग थी तो पत्रकार और उसके साथी ने उससे कहा कि वो मनेंद्रगढ़ में उसे नौकरी दिलाएंगे।

दोनों के झांसे में आकर नाबालिग बस में सवार होकर अपने घर से मनेंद्रगढ़ आई। इसके बाद दोनों ने नाबालिग को बताया कि नौकरी के लिए बैकुंठपुर चलना होगा। इसके बाद फिर तीनों एक साथ बैकुंठपुर गयें जहां रेंजर ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। थाना प्रभारी ओमप्रकाश दुबे,नाबालिग की शिकायत के बाद पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। इसके बाद दुष्कर्म मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, जिसमें मुख्य आरोपी रेंजर भी है। वहीं तीसरा आरोपी फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है और जल्दी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here