कार्ययोजना बना कर उल्लास कार्यक्रम का करें क्रियान्वयन : कलेक्टर डी.राहुल वेंकट

0
17

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (उल्लास) के तहत जिले के 15 वर्ष से ऊपर के निरक्षर लोगों को जो पढ़ना-लिखना नहीं जानते उन्हें साक्षर बनाने हेतु उल्लास कार्यक्रम का बेहतर कार्ययोजना बनाए, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को इसका लाभ मिल सके, उक्त बातें आज कलेक्टर श्री डी. राहुल वेंकट ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कही।

कलेक्टर श्री डी राहुल वेंकट ने विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर, एसपी कॉन्फ्रेस में मुख्यमंत्री के द्वारा दिये गये निर्देशों का परिपालन करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया । साथ ही उन्होंने जिले के प्रगतिरत कार्यों का समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए । स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने  विकसित भारत संकल्प यात्रा  के तर्ज पर शिविर आयोजित कर मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के  ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं  एवं आयुष्मान कार्ड से  लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग को स्कूल मरम्मत एवं निर्माण कार्यों में गुणवत्ता लाने व कार्य में लापरवाही करने वाले ठेकेदारो पर कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वेंकट ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों का समयदृसीमा में निराकरण के निर्देश दिए। जिससे राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिले के जनसमान्य को मिल सके। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए योजनाअंतर्गत  सड़क, बिजली, निर्माण, पेयजल जैसे विभिन्न कार्यों का अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत जिले में शिविर लगाकर आधार कार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, वनाधिकार पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र से हितग्राहियों को लाभान्वित करने एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वेंकट ने स्कूली छात्र- छात्रों के आय-जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने  जल जीवन मिशन  की समीक्षा करते हुए प्रत्येक घर में नल कनेक्शन पहुंचाने का कार्य अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम, कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम प्रवीण कुमार भगत, लिंगराज सिदार, विजयेंद्र सारथी, सर्व तहसीलदार, सर्व जनपद सीईओ, सर्व नगर पंचायत सीएमओ सहित जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here