प्रेस क्लब छिंदवाड़ा की कार्यकारिणी की मीटिंग, क्लब के 30 सदस्यों की सूची जारी

0
16

छिंदवाड़ा
प्रेस क्लब छिंदवाड़ा के अध्यक्ष सचिन पांडे की अध्यक्षता में कार्यकारणी की आवश्यक बैठक शनिवार को हुई। बैठक में प्रेस क्लब के आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की गई। तय किया गया कि प्रेस से मिलिए कार्यक्रम का शुभारंभ जल्द किया जाएगा और साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों के मार्गदर्शन में नए साथियों के लिए कार्यशाला आयोजित की जाए। पत्रकारों के लिए अंतरजिला टूर इसी माह से शुरू किया जाएगा।

साथ ही प्रबंध करणी के सदस्य सर्व श्री सुधीर दुबे, रत्नेश जैन, गुनेंद्र दुबे, महेश चांडक, राकेश प्रजापति व सभी सदस्यों की सहमति से प्रेस क्लब के 30 सदस्यीय सूची को फाइनल किया गया, जो सभी के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रेस क्लब कार्यकारणी की मीटिंग में अध्यक्ष सचिन पांडे, सचिव गिरीश लालवानी, उपाध्यक्ष शक्ति दुबे-नीरज चौहान, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, सहसचिव सावन पाल- आफाक हुसैन उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here