RPF ब्रेकिंग न्यूज छत्तीसगढ़ 25000WT बिजली वाले रेलवे OHE केबल को चोरों ने काटा, जेल से मिला सुराग गिरोह पकड़ाया।

0
277

विश्रामपुर/आशिफ खुरैसी:–कुमदा साइडिंग के लिए बिछाई गई रेल्वे ट्रैक के ऊपर लगे बेशकीमती ओएचई तार चोरी बल की टीम ने तीन आरोपियों मामले में रेल रेल्वे र ल्वे सुरक्षा को गिरफतार करने में सफलता अर्जित की है। पकड़ में आए आरोपियों में चोरी का समान खरीदने वाला युवक भी शामिल है। रेलवे पुलिस ने बताया कि गत 23 जनवरी को सूचना मिली कि कुमदा रेलवे साइडिंग से रेलवे ट्रैक के ऊपर लगा ओवर हेड ई कांटेक्ट वायर की अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। इस पर अंबिकापुर रेल सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक समीर खलखो दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, यहां जांच करने पर पाया कि किलोमीटर नंबर 0/के सी 07 से किलोमीटर 0/के सी 16 के कुल दस खम्बो से करीब 240 मीटर ओएचई कांटेक्ट वायर को अज्ञात चोरों ने काट कर चुरा लिया है।

उक्त मामले में रेलवे पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुटी थी। लगातार चली जांच पड़ताल के बाद रविवार 28 जनवरी को आर पी एफ की अनूपपुर, मनेंद्रगढ़ व अंबिकापुर की टीम ने मुखबिर की सूचना पर संदेही व्यक्ति इंद्रपाल साहू पिता जीवन लाल साहू 21 वर्ष निवासी कटोरी नगोई साहूपारा थाना कटघोरा जिला कोरबा, तपेश्वर कुमार पठारी पिता मातादीन पठारी 26 वर्ष निवासी बाकीमोगरा बस्ती वार्ड नंबर 53 जिला कोरबा छत्तीसगढ़ को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो आरोपियों ने वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार ली, साथ ही अपने अन्य साथियों के नाम सहित तांबा तार खरीदने वाले का नाम भी बताया जिसके बाद पी एफ ने चोरी का तार खरीदने वाले आरोपी तुलसी साहू उर्फ पवन साहू 36 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 6 राजीव नग कटघोरा कोरबा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसके कब्जे से चोरी की संपत्ति टुकड़ों में कटे हुए तार को बरामद किया । आर पी एफ ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर मामले में शामिल अन्य आरोपियों की खोजबीन पता तलाश के लिए उनके संबंधित ठिकानों में दबिश दी गई लेकिन वे नहीं मिले। पकड़े गए तीनो आरोपियों को रेल सुरक्षा बल पोस्ट अंबिकापुर में अपराध क्रमांक 2/2024 दिनांक 23/1/2024 धारा 3 (ए) आर पी, यूपी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर रेलवे के स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। आरपीएफ के इस कार्यवाही में निरीक्षक समीर खलखो, सुनीता मिंज मनेद्रगढ़ थाना प्रभारी विश्रामपुर की बेटी रेलवे अंबिकापुर थाना क्राईम आफ अनूपपुरबी आर सिंह निरीक्षक प्रभारी डिटेक्टिव विंग रेल सुरक्षा बल अनूपपुर तथा पोस्ट प्रभारी आर पी एफ पोस्ट मनेंद्रगढ़, प्रधान आरक्षक एस सी पटेल आरक्षक पी के कश्यप सक्रिय रहे।