सेलेना गोमेज़ ने खुलासा किया कि वह अपने बच्चों को जन्म नहीं दे सकती

0
13

  न्यूयॉर्क

अमेरिकन सिंगर, एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और बिजनेसवुमेन सेलेना गोमेज अपनी पर्सनल लाइफ के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं। उन्होंने अब एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। 32 साल की सिंगर ने कहा कि वो कभी मां नहीं बन पाएंगी। इसलिए वो सरोगेसी से बच्चा पैदा करेंगी या फिर किसी अनाथ बच्चे को गोद लेंगी। सेलेना ने ये भी बताया है कि आखिर वो कौन सी वजह है, जिसके कारण वो बच्चा पैदा नहीं कर सकती हैं!

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, Selena Gomez ने हाल ही में वैनिटी फेयर को दिए इंटरव्यू में ये खुलासा किया कि वो खुद के बच्चों को जन्म नहीं दे पाएंगी। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें इस दिल दहला देने वाली सच्चाई से गुजरना पड़ा। वो कई दिनों तक इस गम से बाहर नहीं निकल पाई थीं।

बीबीसी के अनुसार, 32 साल की सेलेना गोमेज ने पब्लिकेशन को कहा, 'मैंने पहले कभी ऐसा नहीं कहा, लेकिन दुर्भाग्य से, मैं अपने बच्चों को जन्म नहीं दे सकती। मुझे कई ऐसी बीमारियां हैं, जो मेरे और बच्चे दोनों के जीवन को खतरे में डाल सकती हैं। यह एक ऐसा नुकसान है, जिसका मुझे कुछ समय तक शोक मनाना पड़ा।'

इस बीमारी से जूझ रही हैं सेलेना
मालूम हो कि सेलेना लंबे समय से 'ल्यूपस' (Lupus) नाम की बीमारी से जूझ रही हैं और इस बारे में खुलकर बात भी करती हैं। ये एक ऐसी
ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम अपने ही टिश्यूज पर हमला करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here