शूटिंग खिलाड़ी चेतन हेमंत सप्कल ने जीता काँस्य

0
14

शूटिंग खिलाड़ी चेतन हेमंत सप्कल ने जीता काँस्य

दूसरी वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैम्पियनशिप में अब तक जीते 3 पदक

भोपाल

दूसरी वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैम्पियनशिप-2024 का आयोजन 29 अगस्त से 8 सितम्बर तक हानॉवर, जर्मनी में किया जा रहा है। खेल अकादमी के खिलाड़ी चेतन हेमंत सप्कल ने 25 मीटर स्टेण्डर्ड पिस्टल के व्यक्तिगत इवेन्ट में काँस्य पदक अर्जित किया। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इस उपलब्धि पर खिलाड़ी चेतन हेमंत सप्कल को बधाई दी है। चेतन ने इस प्रतियोगिता में एक रजत, दो काँस्य के साथ कुल 3 पदक अपने नाम कर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। मध्यप्रदेश से वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैम्पियनशिप में 3 पदक जीतने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गये हैं।

चेतन इसी वर्ष खेल अकादमी से जुड़े। प्रतिभा चयन कार्यक्रम के माध्यम से चेतन का चयन अकादमी में हुआ। मुख्य प्रशिक्षक पी.एन. प्रकाश और सहायक प्रशिक्षक जयवर्धन के मार्गदर्शन में चेतन राज्य खेल अकादमी में प्रशिक्षणरत हैं। चेतन ने प्रतियोगिता में मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेन्ट में रजत, 25 मीटर रेपिड फायर मेन पिस्टल व्यक्तिगत इवेन्ट में काँस्य और 25 मीटर स्टेण्डर्ड पिस्टल व्यक्तिगत इवेन्ट में काँस्य पदक हासिल किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here