सिंधी मेला समिति की बैठक : आगामी कार्यक्रमो को भव्‍य बनाने के लिए सौंपा दायित्व

0
52

भोपाल
सिंधी मेला समिति द्वारा रविवार को कबीर कुटिया में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजित की गई, जिसमें आगामी होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में सिंधी मेला समिति के सदस्यों को, इन सभी कार्यक्रमों को भव्‍य और आकर्षित बनाने के लिए दायित्व सौंपा गया। समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी ने इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाली 1 सितंबर रविवार को कुकिंग कम्पटीशन में भाग लेने वाली महिलाओं के लिये पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मानस भवन में रखा गया है, उल्लेखनीय है इस प्रतियोगिता में लगभग 700 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया था, जिन्हें इस समारोह में पुरुस्कृत किया जाएगा।
इसी के साथ दिनांक 8 सितंबर को रविंद्र भवन के सभागार में प्रतिभा सम्मान एवं युवाओं के लिये टैलेंट शो का आयोजन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश समाज की प्रतिभाओ को मंच उपलब्ध करवाने है। इसके अलावा समिति द्वारा दिनांक 15 सितंबर से 3 अक्टूबर तक भोपाल के लगभग 9 सेंटरो पर सांस्कृतिक सिंधी गरबे के प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है,  4 अक्टूबर को ग्राउंड रियर्सल एवं 5-6-7-8 को मुख्य आयोजन सुंदरवन गार्डन में आयोजि किया जाएगा। संस्था के महासचिव नरेश तलरेजा ने बताया कि इस वर्ष इस गरबा महोत्सव में विकास मेघानी संयोजक, सह संयोजक वासु गोलानी एवं सह संयोजिका श्रीमती वंदना डुलानी जी को नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here