रंग प्रयोग नाट्य मंच के कलाकारों से मिले SP अगम जैन, उनकी कलाओं को सराहा किया उत्साह वर्धन

0
9

आश्चर्यचकित हुए SP अगम जैन बोले इतने बड़े बड़े डाइलॉग कैसे याद कर लेते हो आप लोग वास्तव में आप अच्छे कलाकार हो
छतरपुर

छतरपुर में 18 सितंबर 5 दिवसीय रंग प्रयोग नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है ।मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के सहयोग एवम पत्रकार शिवेंद्र शुक्ला के प्रयास से स्थानीय ऑडिटोरियम हाल में यह नाट्य मंचन चल रहा है जिसमे भारी संख्या में दर्शकों की बीड उमड़ रही है कलाकारों की कला और उनके द्वारा लगातार बड़े बड़े डाइलॉग को लोगो द्वारा खूब सराहा जा रहा है ।

छतरपुर SP अगम जैन शुरुवाती दौर से रोजाना इस नाट्य मंच का आनंद ले रहे है। आज वह दोपहर कलाकरों के बीच पहुँचे उन्होंने एक एक कलाकार से मुलाकात की उनकी कला को सराहा और खुद वह आश्चर्यचकित रह गए आखिर इतने बड़े बड़े डाइलॉग कैसे याद कर लेते है उन्होंने कलाकरों का उत्साहवर्धन किया साथ ही हर संभव मदद देने का भरोसा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here