टेस्ला के सीईओ एलन मस्क टेलर स्विफ्ट की वजह से एक बार फिर विवादों में हैं

0
22

न्यूयॉर्क

टेलर स्विफ्ट इस वक्त टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के विवादित कॉमेंट की वजह से चर्चा में हैं। हालांकि, यहां खुद एलन मस्क की बेटी ने टेलर स्विफ्ट का पक्ष लिया और पिता ने जो कहा है उसकी सोशल मीडिया पर खुलेआम आलोचना कर डाली है। अब एलन मस्क के उस कॉमेंट के खिलाफ आम पब्लिक भी सोशल मीडिया पर उतर आई है।
दुनिया की सबसे अमीर सिंगर्स में से एक टेलर स्विफ्ट टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साथ सोशल मीडिया पर उलझ गई हैं। दरअसल टेलर स्विफ्ट ने अपने एक पोस्ट में कुछ ऐसा लिखा था, जिसपर एलन के कॉमेंट हर किसी को आपत्तिजनक लगे। दरअसल एलन मस्क ने टेलर को बच्चा देने की बात कही, जिसपर अब सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रहा है। इनफैक्ट एलन की बेटी विवियन विल्सन ने ही इस वजह से अपने पिता पर हमला बोल दिया है और अब ये मामला और बड़ा होता दिख रहा। एलन की 20 साल की बेटी विल्सन ने इंस्टाग्राम पर थ्रेड्स पर पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट को सपोर्ट किया है।

 टेलर स्विफ्ट ने अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के लिए कमला हैरिस को किया सपोर्ट
यहां बता दें कि यूएस में 2024 का अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को होनेवाला है और इसमें डोनाल्ड ट्रम्प और कमला हैरिस एक-दूसरे के सामने हैं। इसी चुनाव को लेकर टेलर स्विफ्ट ने कमला हैरीस को सपोर्ट किया था। पिछले दिनों कमला को सपोर्ट करते हुए टेलर ने लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है। टेलर स्विफ्ट ने इस चुनाव के लिए कमला हैरिस को सपोर्ट करते हुए लिखा, 'मैं 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और टिम वाल्ज़ के लिए अपना वोट दूंगी। मैं कमला हैरिस को अपना वोट दे रही हूं क्योंकि वो अधिकारों और मुद्दों के लिए लड़ती हैं। मेरा मानना है कि उन्हें इस जीत के लिए वॉरियर्स की जरूरत है। मुझे लगता है कि वो एक मजबूत, गिफ्टेड लीडर और प्रतिभाशाली नेता हैं। मेरा मानना है कि अगर हम शांति से लीड करें और अराजकता से नहीं तो हम इस देश में बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। मैं उनके रनिंग मेट टिम वाल्ज़ के सेलेक्शन से बहुत खुश और प्रभावित हूं, जो दशकों से एलजीबीटीक्यू+ अधिकारों, आईवीएफ और एक महिला के अपने शरीर पर अपने अधिकारों के लिए खड़े रहे हैं।' इस पोस्ट के अंत में टेलर ने खुद को childless cat lady यानी बिना बच्चों वाली महिला बताया है।

एलन मस्क ने के पोस्ट पर मचा है हंगामा
टेलर का ये पोस्ट काफी वायरल हुआ और इसपर लोगों ने खूब रिएक्शन दिए हैं। वहीं टेलर के पोस्ट पर सबसे अधिक चर्चा है एलन मस्क के कॉमेंट को लेकर। हालांकि, टेलर ने अपने इस पोस्ट का कॉमेंट बॉक्स इस वक्त हाइड कर रखा है। लेकिन, इससे पहले एलन मस्क इस पोस्ट पर कॉमेंट कर चुके थे और इसे लेकर हंगामा मचा हुआ है।

एलन मस्क ने लिखा- मैं आपको एक बच्चा दूंगा
एलन मस्क ने टेलर के इस पोस्ट पर लिखा था, 'ठीक है टेलर, आप जीत गईं, मैं आपको एक बच्चा दूंगा और तुम्हारी बिल्लियों की अपनी जान से ज्यादा हिफाजत करूंगा।' अब सोशल मीडिया पर एलन मस्क जैसी शख्सियत की तरफ से ऐसे कॉमेंट किसी के गले के नीचे नहीं जा रहा। काफी लोगों ने इसे भद्दा और घटिया करार दिया है। आम पब्लिक से दूर एलन की अपनी बेटी विवियन विल्सन ने ही पिता के इस कॉमेंट पर उन्हें खुलकर झाड़ लगाया है।

एलन मस्क की बेटी ने मचा दिया बवाल
विवियन ने टिकटॉक वीडियो में विवियन ने एलन को heinous incel यानी एक घिनौना इंसेल (इंसेल यानी एक पुरुष जो खुद को अनैच्छिक रूप से ब्रह्मचारी मानता है) बता दिया है। एलन मस्क की बेटी विवियन विल्सन ने ये भी लिखा, 'टेलर स्विफ्ट के कमला हैरिस का प्रचार करने का इससे बेहतर वक्त और कोई नहीं हो सकता और वोटिंग के दिन स्विफ्टीज (टेलर स्विफ्ट के फैंस) को देखने का बेसब्री से इंतजार है। वोट ब्लू।'

विवियन विल्सन ने कहा- घिनौना और महिला विरोधियों की बकवास
विवियन विल्सन ने एलन मस्क के ट्वीट पर कहा, 'हां, मैं वो 'ट्वीट' देखा। घिनौने और महिला विरोधियों की बकवास, घिनौने महिला विरोधियों की बकवास ही होते हैं।' उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, 'ये बात क्लियर है कि अगर आपको इसमें दिक्कत नजर नहीं आती तो आप भी उन्हीं के जैसे हैं। मैं अपनी ऑडियंस से कहना चाहूंगी कि ऐसे लोगों को खुद से इस तरह बात न करने दें। ये भद्दा है, नीचा दिखाने वाला है और बेहद से**स्ट है। आप इससे बेहतर डिसर्व करते हैं।'

बेटी ने किया था अपने ट्रांसजेंडर होने का खुलासा
यहां बताते चलें कि एलन मस्क के 12 बच्चे हैं, जिनमें से एक विवियन विल्सन हैं, जो उन्हें एक्स वाइफ जस्टीन विल्सन से हुई हैं। साल 2022 में विवियन ने अपने ट्रांसजेंडर होने का खुलासा किया। हाल ही में जुलाई में मस्क ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें लगता है, 'वॉक (मॉडर्न) माइंड वायरस' ने उनकी बेटी का ये हाल किया। उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें लगता है कि कि उनकी बेटी के मेडिकल जेंडर चेंज के लिए उन्हें ट्रिक किया गया था। बता दें कि विवियन विल्सन ने कानूनी तौर पर अपने नाम और जेंडर को बदलने के लिए अर्जी डाली थी। इन सबके अलावा पिता एलन मस्क से अपनी अलग सोच की वजह से के चलते दूरी बना ली थी। उन्होंने बताया था कि वो अपने पिता को छोड़ रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here