बालनिकेतन अनाथ आश्रम की बिटियाओं ने आसरा वृद्धाश्रम में फोड़ी मटकी

0
23

भोपाल  
गुरुनानक मंडल द्वारा एक अनूठी मटकी फोड़ का आयोजन शाहजनाबाद स्थित वृद्धाश्रम में किया गया,  वृद्धाश्रम के वृद्धजन के साथ बालनिकेतन के बाल गोपाल
 संग  मटकी फोड़ के साथ राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी एवं नृत्य की प्रस्तुति कर बिटियाओं ने मटकी फोड़ी।

इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने सभी बच्चों और वृद्धजनो का शाल श्रीफल से सम्मान कर जन्माष्टमी की शुभकामनायें देकर कहा हमारा ये सदैव प्रयास रहता है कि व्रद्धाश्रम में रह रहे हमारे बुजुर्गो के साथ हम त्यौहार की खुशियां बांटे, इसी निमित हमीदिया रोड स्थित बाल निकेतन की बालिकाओं की मंडली ने यहां आ कर मटकी फोड़ी और माखन मिश्री का आनंद लिया।

 इस अवसर पर आलोक भदौरिया, हेरी टैटू, राजा शर्मा, विष्णु राजपूत, अतुल घेँघट, ललित लछवानी,राजकुमारी डागोर,चंदू यादव सहित बड़ी संख्या मे युवा साथी उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here