चारपहिया वाहनों के तीन शो-रूम में चोरों का धावा

0
95

जगदलपुर

शहर के गीदम रोड स्थित चारपहिया वाहनों के तीन शो-रूम में बीती रात चोरों ने एक संगठित तरीके से धावा बोला. इस वारदात में लगभग 8 लाख रुपए की चोरी हुई है. इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगी है. स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार रात में 5 चोरों ने एक के बाद एक मारुति सुजुकी, महेंद्रा और टोयोटा शो रूम में घुसपैठ की. हैरानी की बात तो यह है कि सभी शो-रूम में सुरक्षा गार्ड तैनात थे, लेकिन उन्हें चोरी की भनक तक नहीं लगी. सुबह जब शो-रूम के कर्मचारी पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला.

जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी : एसडीओपी
एक के बाद एक सभी शो-रूम में चोरी की गई थी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परपा थाना क्षेत्र की इस घटना के बारे में एसडीओपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया, चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की गई है. CCTV फुटेज की जांच की जा रही है. उम्मीद है कि चोरों को जल्द ही पकड़ लेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here